अनुपम खेर बोले- मनमोहन सिंह हमें चाय पर बुलाएंगे

अनुपम खेर बोले-‘द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर’ देखकर मनमोहन सिंह हमें चाय पर बुलाएंगे

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर जल्‍द ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिं‍ह के किरदार में ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर’ फिल्‍म में नज़र आएंगे. गुरुवार को इसका ट्रेलर जारी हुआ, तब से इस फिल्म के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी सुर्खियों में आ गए हैं.

यह फिल्‍म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिं‍ह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की इसी नाम से लिखी किताब पर बनाई गई है. कांग्रेस का आरोप है कि यह फिल्‍म बीजेपी का प्रोपगैंडा है. इसके अलावा फिल्‍म की रिलीज के समय पर भी सवाल उठ रहे हैं. मुख्‍य भूमिका निभा रहे अनुपम खेर ने चुप्‍पी तोड़ते हुए फिल्‍म को लेकर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है

अनुपम खेर ने कहा कि देश के राजनीति परिवेश की यह सबसे अहम कहानी है. बकौल खेर, ‘जब मुझे युवा कांग्रेस के नेता की चिट्ठी मिली, तो मैंने शुरू में इसे नजरअंदाज किया, लेकिन इस पर विवाद हो गया. हमने सेंसर बोर्ड की अनुमति से पहले कुछ नहीं किया. अब ऐसी कोई तीसरी ताकत नहीं है, जो हमें रिलीज से पहले फिल्‍म दिखाने को कहे.’

फिल्‍म के बारे में अनुपम खेर ने बताया, ‘यह क्रांतिकारी फिल्‍म है. पहली बार हम वास्‍तविक जीवन के किरदारों और असली नामों पर फिल्‍म बना रहे हैं. यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल किरदार है. 6-7 महीने तक मैंने कड़ी मेहनत की.’

अभिव्‍यक्ति की आजादी के सवाल खेर ने जवाब दिया, ‘किसी के बाप की बपौती थोड़े ही है वह क्‍या तय करेंगे मेरे बारे में. फिल्‍म को प्रोपगैंडा बताना उनका फ्रीडम ऑफ स्‍पीच है. यहां पर पीएम को गाली दी जा सकती है. सेना को गाली दी जा सकती है. यही तो इस लोकतंत्र की खासियत है.’