अब ब्रांडेड दवा और इंप्लांट्स मिलेगी 75 फीसदी सस्ती

अब आपको ब्रांडेड दवा और इंप्लांट्स सस्ते दामों में मिल सकेंगे. सरकार ने कई शहरों में अपनी सस्ती रिटेल बिजनेस चेन अमृत मेडिकल्स की फ्रेंचाइजी को बांटने का फैसला किया है. कई शहरों में अमृत मेडिकल स्टोर खुलेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया है.

75 फीसदी सस्ती मिलेगी दवा-एचएलएल की रिटेल बिजनेस चेन अमृत मेडिकल्स की फ्रेंचाइजी बांटी जाएगी. इन दुकानों में ब्रांडेड दवा और इंप्लांट 35 से 75 फीसदी तक कम कीमत पर मिलेगी. पहले यह सुविधा चुनिंदा शहरों और सरकारी हाथ में थी.

दवा पर मिलेगा 5-40% कमीशन-फ्रेंचाइजी लेने वालों को दवा पर 5 से 40 फीसदी का कमीशन मिलेगा. हालांकि एचएलएल के अपने स्टोर पर दवा 10 फीसदी तक अधिक सस्ती मिलती रहेगी. 9 जनवरी को फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर निकाला जाएगा.

7.5 लाख रुपये हो सकती है फ्रेंचाइजी फीस-शहर के हिसाब से फ्रेंचाइजी फीस 7.5 लाख रुपये तक हो सकती है. फ्रेंचाइजी ओनर दवा और इंप्लाट सप्लाई की जिम्मेदारी लेगा. कंपनियों से थोक खरीद और सप्लाई चेन में प्रॉफिट घटने की वजह से अमृत में दवा सस्ती मिलती है.

इस आधार पर मिलेगी फ्रेंचाइजी-ये फ्रेंचाइजी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, लोकेशन और टाइप ऑफ ओनरशिप के आधार पर मिलेगी.