अब GST की 33 चीजें हुईं सस्ती

जीएसटी काउंसिल (GST Board) की 31वीं बैठक में कुल 33 चीजों से जीएसटी दरें घटाने पर फैसला हो गया है. 7 आइटम को 28 फीसदी की स्लैब से हटाकर 18 फीसदी की स्लैब में लाया गया है. कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने कहा है कि 33 आइटम पर GST घटाया गया है. साथ ही, 7 आइटम को 28% स्लैब से 18% पर लाया गया है. 26 आइटम को 18% स्लैब से 12% पर लाया गया है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने दरें घटाने की बात कहीं थी. 4 बजे GSTCouncil की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

33 प्रोडक्ट पर GST दरें घटाकर 18%, 12%, 5% की गई है. साथ ही, टायर, VCR, लीथियम बैटरी को 28 फीसदी के दायरे से निकाल कर 18% पर लाया गया है.

33 सामान पर घटा जीएसटी-पुड्डुचेरी मुख्यमंत्री नारायण सामी ने कहा है कि कुल 33 आइटम्स की जीएसटी की दरों में कटौती पर सहमति बनी है. इसमें 7 आइटम्स 28 फीसदी से घटाकर 18 या निचले स्लैब में लाया गया है. वहीं 27 आइटम्स को 18 फीसदी से घटाकर 12,5 फीसदी या जीरो स्लैब में लाया गया. ये सभी आइटम्स आम आदमी के रोज़मर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुएं हैं.​