आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (सीबीटी) की उत्तर कुंजी जारी

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (सीबीटी) की उत्तर कुंजी जारी हो गई है। उम्मीदवार अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। करीब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी की करीब 63000 वैकेंसी के लिए आवेदन किया था।

उम्मीदवार लॉग इन कर अपना क्वेश्नर पेपर, अपना उत्तर और आंसर-की (जो ऑप्शन सही होगा उसे ग्रीन मार्क करके देखा जा सकता है) देख सकते हैं।

अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर के प्रति कोई आपत्ति है तो वह उसे ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकता है। ये आपत्ति 14 जनवरी शाम 5 बजे से 19 जनवरी रात 11:59 बजे तक दर्ज करवाई जा सकेगी। 19 जनवरी के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित हुई थी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कुंजी जारी होने के करीब 15 दिनों बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। पीईटी परीक्षा का शेड्यूल रिजल्ट के बाद जारी होगा।

RRB Group D answer key इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

स्टेप – 1 – नीचे दिए लिंक में से अपने आरआरबी के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप – 2 – CBT Level-1 CEN-02/2018 Answer Key संबंधी लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप – 3 – अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। कैप्चा कोड में लिखा टेक्स्ट डालें।

स्टेप-4-लॉग इन करें।

आरआरबी वेबसाइट्स के लिंक->

Ahmedabad,

Patna,

Ajmer,

Allahabad,

Bangalore,

Bhopal.

Bhubaneshwar,

Bilaspur,

Chandigarh,

Chennai,

Gorakhpur.

Guwahati,

Jammu.

Kolkata,

Malda,

Mumbai,

Muzaffarpur, Ranchi,

Secunderabad, Siliguri, Trivendrm