आर्मी पब्लिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पद पर 25 भर्तियां

टीचिंग स्टाफ के पदों का विवरण विषयानुसार टीजीटी(फिजिक्स), पद : 01 टीजीटी(हिन्दी), पद : 01 टीजीटी(बायोलॉजी), पद : 01 टीजीटी(पॉलिटिकल साइंस), पद : 01 टीजीटी(हिस्ट्री), पद : 01 योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम half अंकों के साथ बैचलर/मास्टर डिग्री प्राप्त हो और बीएड डिग्री हो। – एडब्ल्यूईएस स्कोर कार्ड और सीटेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है। टीजीटी(काउंसलर), पद : 01 योग्यता : न्यूनतम half अंकों के साथ साइकोलॉजी विषय में बैचलर डिग्री हो या किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ संबंधित विषय में सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या – काउंसलिंग में डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। – एडब्ल्यूईएस स्कोर कार्ड और सीटेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है। टीजीटी(इंग्लिश), पद : 02 टीजीटी(पीईटी), पद : 01 टीजीटी(संस्कृत), पद : 01 पीआरटी (पीईटी : 02, और संगीत : 01 समेत), पद : 14 योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम half अंकों के साथ बैचलर/मास्टर डिग्री के साथ बीएड डिग्री प्राप्त हो। – एडब्ल्यूईएस स्कोर कार्ड और सीटेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों का विवरण आईटी सुपरवाइजर, पद : 01 योग्यता : एडवांस डिप्लोमा या कम्प्यूटिंग एंड हार्डवेयर डिप्लोमा प्राप्त हो। – नेटवर्किंग एंड लैन एडमिनिस्ट्रेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम, आरडीबीएमएस की जानकारी हो।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : एक अप्रैल 2019 को 40 वर्ष से कम हो। चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। – डीडी, Principal Army Public School Pathankot के पक्ष में देय हो। आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले वेबसाइट (www.apspathankot.org) पर लॉगइन करें। – होमपेज पर दिए एम्प्लॉयमेंट सेक्शन पर कर्सर लाएं यहां एलएसबी लिंक पर क्लिक करें। – ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। यहां DOWNLOAD APPLICATION FORM AND RELATED DETAILS लिंक पर क्लिक करें। – क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुलेगा। – इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। – अब विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप जुड़ा है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। – आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें। – इसके बाद आवेदन को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और डीडी के साथ अटैच करें। – फिर इनको एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। यहां भेजे आवेदन प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल पठानकोट, नियर केवी नंबर 02, आर्मी एरिया सुजानपुर-145001 डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी 2019 अधिक जानकारी यहां वेबसाइट : www.apspathankot.org