इंजीनियरों के लिए निकली वेकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन

बैंग्लोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसी) ने कई पदों पर कुल 100 रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट डाक से भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 08 अप्रैल 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :

कुल पद :100

एग्जिक्युटिव इंजीनियर

      योग्यता

– साथ ही आठ का कार्यानुभव हो।

अधिकतम आयु : 45 वर्ष।

मासिक वेतन : 65,000 रुपये।

असिस्टेंट इंजीनियर

योग्यता

– सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा हो।

– साथ ही बीई/बीटेक के बाद पांच साल या डिप्लोमा के बाद आठ साल का अनुभव हो।

अधिकतम आयु : 40 वर्ष।

मासिक वेतन : 50,000 रुपये।

सेक्शन इंजीनियर

योग्यता

– सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा हो।

– साथ ही बीई/बीटेक के बाद तीन साल या डिप्लोमा के बाद छह साल का अनुभव हो।

अधिकतम आयु : 35 वर्ष।

मासिक वेतन : 36,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

– वेबसाइट (http://english.bmrc.co.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें।

– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां NOTIFICATION No. ” BMRCL/83/ADM/2019/PRJ ” FOR CONTRACT APPOINTMENT of EE, AEE, AE and SE शीर्षक के सामने देखें।

– यहां नोटिफिकेशन और अप्लाई ऑनलाइन लिंक दिए गये हैं। पहले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

– ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

– अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा।

– यहां इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद ऊपर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म सेक्शन पर जाएं।

– अब नोटिफिकेशन नंबर सिलेक्ट करें। फिर आवेदित पद का चयन करें।

– इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। यहां व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

– फिर योग्यता संबंधित जानकारियां दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

– अब अनुभव संबंधित जानकारियां दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

– इसके बाद अन्य जानकारियां दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

– अब अंत में आवेदन को जांचकर सब्मिट कर दें। इसके बाद आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।

– इसके बाद प्रिंटआउट को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें।

– फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।

– जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर APPLICATION FOR THE POST OF….. (आवेदित पद का नाम) जरूर लिखें।

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट

जनरल मैनेजर (एचआर), बैंग्लोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सेकेंड फ्लोर, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, के.एच. रोड, शांति नगर बैंग्लुरु-560027

खास तारीख

ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 08 अप्रैल 2019 (शाम 4 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां

ई-मेल : helpdesk@bmrc.co.in

वेबसाइट : www.bmrc.co.in, http://english.bmrc.co.in