कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर की

पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने शनिवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्धाटन किया। इस मौके पर बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स मौजूद थे। कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा(Kapil Sharma) भी इस दौरान मौजूद थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर कर अपनी दिल की बात लिखी। कपिल ने फोटो शेयर कर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपसे मिलकर अच्छा लगा और देश और फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति को लेकर आपसे हमें अच्छे विचार जानने को मिले। मैं यही कहना चाहूंगा कि आपके पास भी बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर है।’

पीएम ने फिल्म स्टार्स से पूछा-How’s the josh

उद्घाटन समारोह के दौरान आशा भोसले, एआर रहमान, जीतेंद्र, रणधीर कपूर, आमिर खान के साथ अन्य स्टार्स भी मौजूद रहे। लेकिन इस दौरान सबसे दिलचस्प था पीएम मोदी का ये डायलॉग जिसे सुनकर सभी हंसे। दरअसल, जब पीएम मोदी वहां मौजूद सभी लोगों से बात कर रहे थे तभी वो बीच में कहते हैं, ‘हाउ इज द जोश’ फिर सभी कहते हैं ‘हाई सर’।

इस दौरान भारतीय फिल्मो की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी फिल्मों में मानवीयता की भावनाओं को बेहतरीन तरीके से पेश किया जाता है। उन्होंने आगे कहा, बात चाहे एंजॉय करने की हो या फैन बनाने की, हम हर जगह आगे हैं। आज युवा अगर बैटमैन का फैन है तो बाहुबली का भी फैन है। हमारे किरदारों की भी ग्लोबल अपील है। फिल्में ही भारतीयता का पूरे विश्व में प्रतिनिधित्व करती हैं। ये फिल्में दुनिया को आकर्षित करती हैं और पूरे विश्व में भारत को ब्रैंड बनाने में बहुत बड़ा रोल प्ले करती हैं।’