केजरीवाल का दावा-कांग्रेस के बिना भी दिल्‍ली की सातों सीट जीतेगी AAP

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अौर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आवाज़ बुलंद करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सात सीटें जीतने का दावा किया है. केजरीवाल ने कहा,’ आने वाले चुनाव दिल्ली वालों के लिए बेहद ज़रूरी है. इस बार दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि पूर्ण राज्य के लिए वोट देंगे. शीला दीक्षित कह रही हैं कि कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन हमारे इंटरनल सर्वे हमें बता रहे हैं कि हम बिना गठबंधन के भी दिल्‍ली की सातों सीट जीत रहे हैं. सर्वे में यह भी बताया है कि भारत-पाक तनाव से भाजपा को नुकसान होगा. अब मुसलमान भी आम आदमी पार्टी के साथ हैं. हालांकि पंजाब में गठबंधन पर बातचीत चल रही है.’

आप दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में केजरीवाल ने अागे कहा, ‘आंबेडकर ने कहा था कि एक आदमी का एक वोट होगा. चाहे कहीं का भी रहने वाला हो. लेकिन दिल्ली वालों का आधा वोट है. सत्तर साल से दिल्ली का शोषण किया जा रहा है. दिल्ली के लोग केंद्र सरकार को डेढ़ लाख करोड़ का टैक्स देते हैं लेकिन केंद्र सरकार दिल्ली को 325 करोड़ ही देती है.’

उन्‍होंने कहा, ‘हमारे सारे काम में केंद्र ने टांग अड़ाई है. पुलिस सीधे गृहमंत्री अौर पीएम मोदी के अंतर्गत आती है, लेकिन उनके पास दिल्‍ली के लिए वक्‍त ही नहीं है. हमारे पास रिक्तियां निकालने का अधिकार नहीं है. दिल्ली में नई यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं लेकिन अनुमति का इंतजार है. पूर्ण राज्य होता तो अनुमति नहीं लेनी होती. हम चुनाव पूर्ण राज्य का दर्जा पर ही लड़ेंगे. भाजपा ने दिल्ली को पूर्ण राज्य के नाम पर धोखा दिया है. भाजपा और कांग्रेस अपना पक्ष साफ करें.’