गूगल का Android 9.0 Pie अपडेट होते ही मिलेंगे ये 11 स्मार्ट फीचर

गूगल ने हाल ही में कई स्मार्टफोन्स के लिए अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9.0 Pie रोलआउट कर दिया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई ऐसे फीचर हैं जो इसके पिछले वर्जन से इसे बेहतर बनाते हैं. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को Android 9.0 Pie पर अपडेट करने की प्लानिंग में हैं तो उसके कुछ कमाल के फीचर्स के बारे में जान लीजिए..

मिलेगा नया लुक-इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लुक को गूगल ने पूरी तरह से बदल दिया है.<br/>Android 9.0 Pie में कोई राउंडेड एज नहीं दिया गया है. इसके अलावा नोटिफिकेशन शेड में भी बदलाव किया गया है. इसके साथ ही क्विक सेटिंग्स और नोटिफिकेशन्स साफ-सुथरा है. इसमें हॉट-की को बदल दिया गया है जिससे ब्लूटूथ और वाई-फाई के सेटिंग्स को एक्सपेंड किया जा सके.

नोटिफिकेशन्स-Android 9.0 Pie में कई आर्टिफिशइयल इंटेलिजेंस फीचर्स जोड़े गए हैं. जिनमें से नोटिफिकेशन्स के लिए स्मार्ट रिप्लाई के लिए भी फीचर है.