जेएनयू नॉन-टीचिंग स्टाफ में 73 पदों पर भर्ती

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 73 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किए हैं। इनमें पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट और ऑफिस अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पद शामिल हैं। इन पदों पर स्थाई भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी 2019 है। पद, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

पर्सनल असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) प्राप्त हो। शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
– कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी हो।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।

स्टेनोग्राफर, पद : 07 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) प्राप्त होने के साथ शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये।

जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट, पद : 44 (अनारक्षित : 19)
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) प्राप्त हो।
– टाइपराइटिंग में इंग्लिश टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट हो।
– कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी हो।

वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये।

ऑफिस अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग स्टाफ), पद : 20 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : दसवीं परीक्षा पास हो या आईटीआई पास हो।
वेतनमान : 18,000 से 56,900 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 35 वर्ष ।
– आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट केन्द्र सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट/ बहुविक्लपीय टेस्ट/ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य/ ओबीसी के लिए 500 रुपये।
– एससी/ एसटी/ दिव्यांगों/ महिलाओं को कोई शुल्क देय नहीं हैं।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले वेबसाइट (https://jnu.ac.in/career) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर नॉन टीचिंग सेक्शन पर क्लिक करें।
– इस सेक्शन के अंतर्गत Detailed Advertisement (Advt.No. 3/RC(NT)/2019) लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– अब विज्ञापन लिंक के ऊपर दिए गए Online Applications for Personal Assistant, Stenographer, Junior Assistant-cum-Typist and Office Attendant (MTS) posts. लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। यहां न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें।
– साथ ही वैरीफिकेशन कोड को दर्ज करके नीले रंग के रजिस्टर बटन को दबाएं।
– रजिस्ट्रेशन करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां सबसे पहले पद का चयन करें फिर विभाग और एडवर्टाइजमेंट नंबर का चयन कर अप्लाई बटन को दबाएं।
– ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार भरें।
– ध्यान रहे आपको पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और X/XII सर्टिफिकेट (जिसपर जन्मतिथि अंकित हो) अपलोड करना होगा।
– स्कैन पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर का साइज अधिकतम 50 केबी और X/XII सर्टिफिकेट का साइज अधिकतम 250 केबी होनी चाहिए।
– उपरोक्त स्कैन फाइल जेपीजी/ जेपीईजी/ पीएनजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
– पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले इसको जांच लें। पूरी तरह संतुष्ट होने बाद इसे सब्मिट करें और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया संपन्न करें।
– सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन फॉर्म का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें और अपने पास सुरक्षित रखें।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 फरवरी 2019 (शाम 5.30 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
फोन : 011-26704006/ 26704094/ 26738721
ई-मेल : recruit.nt@mail.jnu.ac.in या recruitment@mail.jnu.ac.in
वेबसाइट : https://jnu.ac.in/career