ट्रेन लूट : भारत में करोड़ों की लूट का मामला नासा ने सुलझाया 

दो साल पहले सलेम-चेन्नई इगमोर एक्सप्रेस में हुई 5.78 करोड़ रुपये की लूट का है। तमिलनाडु पुलिस ने ट्रेन लूट का मामला घटना के दो साल बाद नासा की मदद से सुलझा लिया है।

नासा की सैटेलाइट तस्वीरों में दिखे चोर

नासा की मदद से घटनास्थल की सैटेलाइट तस्वीरें मंगवाई गई। पुलिस की सीआइडी शाखा ने नासा की इन तस्वीरों को देखा और उसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि डकैत मध्यप्रदेश और बिहार के थे। इस बीच संदिग्धों से भी पूछताछ की गई है।

11 अपराधियों के शामिल होने का शक

जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने के लिए तमिलनाडु पुलिस मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है। लूट के इस मामले में 11 अपराधियों के शामिल होने का शक है। कहा जा रहा है कि लुटेरों का यह गैंग उत्तर भारत में हुए कई अपराधों में भी शामिल रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि लूटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ट्रेन की छत काटकर हुई लूट

गौरतलब है कि दो साल पहले ट्रेन लूट की यह घटना तक हुई जब ट्रेन सलेम और वृंदाचलम स्टेशनों के बीच सिग्नल मिलने का इंतजार कर रही थी। इसी का लुटेरों ने फायदा उठाया और ट्रेन की छत काटकर आरबीआइ के 5.78 करोड़ रुपए उड़ा ले गए।