तमिलनाडु के एक कब्रिस्‍तान से 433 करोड़ रुपये का खजाना बरामद किया गया

आयरकर विभाग ने अनोखे छापे में तमिलनाडु के एक कब्रिस्‍तान से 433 करोड़ रुपये का खजाना बरामद किया है. आयकर विभाग ने नौ दिनों तक कब्रिस्‍तान में खुदाई की जिसके बाद उसे वहां से कई किलो सोना, करोड़ों के हीरे और कई करोड़ की नकदी बरामद हुई है. आयकर विभाग की टीम अभी भी जांच कर रही है.

आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि तमिलनाडु के मशहूर सरवना स्‍टोर, लोटस ग्रुप और जी स्‍कॉवर ने चेन्‍नई में एक प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत 180 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसे नकद में खरीदा गया है. आयकर विभाग को सूचना मिली कि इस डील में टैक्‍स की चोरी की गई है. खबर की पुख्‍ता जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने इन कंपनियों के चेन्‍नई और कोयंबटूर के 72 ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी की शुरुआत में आयकर विभाग को कुछ भी हाथ नहीं लगा लेकिन एक मुखबीर की सूचना पर उन्‍होंने कब्रिस्‍तान में छापा मारा और वहां से उन्‍हें जो मिला उसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए.

आयकर विभाग को सैकड़ों कब्रों के बीच से 433 करोड़ रुपये का खजाना बरामद हुआ है. बताया जाता है कि ग्रुप के मालिकों को आयकर विभाग के छापे की खबर पहले ही लग गई थी और उन्‍होंने अपना सारा खजाना 28 जनवरी को कब्रिस्‍तान में छुपाकर रख दिया था. आयकर विभाग को कब्रिस्‍तान से 12.53 किलोग्राम सोना, 626 कैरेट हीरे और 25 करोड़ की नकदी बरामद हुई है.