दिल्‍लीः नारायणा में पेपर कार्ड की फैक्‍ट्री में लगी आग ,काबू पाने की हो रही कोशिश

दिल्‍ली के नारायणा में पेपर कार्ड बनाने वाली फैक्‍ट्री में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. फैक्‍ट्री की सबसे ऊपरी मंजिल से आग की लपटें निकलती देख दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां भेजी गई हैं. दमकल कर्मियों का कहना है कि आग काफी फैल चुकी है. हालांकि काबू पाने की कोशिशें लगातार चल रही हैं.

मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में कार्ड, स्टेशनरी और परफ्यूम का काम होता है. आग लगने के बाद आसपास की बिल्डिंग भी खाली कर दी गई है.

डिप्‍टी चीफ फायर ऑफिसर राजेश पंवार का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. आग सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर लगी है. फैक्ट्री खुलने में अभी वक्त था लिहाजा कर्मचारी फैक्‍ट्री में नहीं आए थे.

आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. फैक्ट्री के काफी सामान के खाक होने की संभावना जताई जा रही है.