पाकिस्‍तान ने दी धमकी: हमें छेड़े नहीं, हमारे पास जंग जीतने वाली फौज है

पुलवामा हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्‍तान ने शुक्रवार को भारत को चेतावनी दी कि वह उससे टकराए नहीं. उसने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा, ‘हम धमकियों का जवाब दे सकते हैं, हम आशा करते हैं आप हमसे टकराएंगे नहीं.’

गफूर ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना ‘गुजरे कल की फौज’ नहीं है हम किसी भी धमकी का जवाब देंगे. उन्‍होंने कहा, ‘अगर हमारी संप्रभुता पर खतरा हुआ तो हम जवाब देंगे.’

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान युद्ध की तैयारी नहीं कर रहा है लेकिन वह भारत की तरफ से आ रही जंग की धमकियों का जवाब देने का हक रखता है. उन्‍होंने कहा, ‘आप(भारत) जंग की धमकियां दे रहे हैं. हम जंग शुरू करने की तैयारी नहीं कर रहे हैं.’

बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला पाकिस्‍तान में शरण पाने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्‍मद ने कराया है. जैश का सरगना मसूद अजहर पाकिस्‍तान में छुपा हुआ है.

गफूर ने कहा, ‘भारत ने बिना सोचे विचारे और सबूत के पाकिस्‍तान पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. पाकिस्‍तान ने इस बार जवाब देने के लिए समय लिया और इस दौरान मामले की जांच की.’

उन्‍होंने आरोप लगाया कि भारत आतंकी संगठनों का समर्थन कर रहा है. बकौल गफूर, ‘1998 में परमाणु परीक्षण के बाद से भारत अप्रत्‍यक्ष रणनीति अपनाकर हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. 2008 में जब हम आतंकवाद से लड़ रहे थे तो आप लोग सेना को सीमा पर ले आए. हमारे यहां आतंक को बढ़ावा दिया गया. कुलभूषण जाधव इसका जिंदा प्रमाण है.’