पाक नहीं ले रहा था कोई एक्शन, तभी करना पड़ा आतंकियों पर हमला : सुषमास्वराज

भारत की ओर से पीओके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद सुषमा स्वराज ने आज चीन के वूजेन में बड़ा बयान दिया. चीनी विदेश मंत्री वॉन्ग यी और रूस के विदेश मंत्री के साथ बैठक में सुषमा स्वराज ने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग का समय आ गया है.

सुषमा स्वराज ने चीन और रूस के विदेश मंत्रियों को पीओके के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान लगातार आतंकी संगठनों को पनाह देने की बात नकारता रहता है. इसी बीच हमें खबर मिली कि जैश ए मोहम्मद भारत में और आतंकी हमले करने की फिराक में है, जिसके बाद भारत सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया. हमने इस तरह से लक्ष्य निर्धारित किया कि आम लोगों को कोई नुकसान ना पहुंचे. ‘

सुषमा स्वराज ने कहा, ‘पुलवामा में हमारे सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 40 जवान मारे गए. अब वक्त आ गया है कि सभी देश आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें.’ सुषमा स्वराज ने कहा, ‘हमने किसी मिलिट्री कैंप को टार्गेट नहीं किया. हमारा मकसद जैश के आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई करना था.’

सुषमा स्वराज ने साथ ही कहा, ‘यह सैन्य अभियान नहीं था, इस हमले में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया. हमारा लक्ष्य जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. भारत हालात को और बिगड़ता नहीं देखना चाहता. हम जिम्मेदारी और संयम के साथ काम करना जारी रखेंगे.’

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के ठीक 13 दिन बाद वायुसेना ने यह बड़ी कार्रवाई की. वायुसेना के इस हमले को सर्जिकल स्ट्राइक-2 का नाम दिया जा रहा है. वायुसेना के विमानों ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. इस हमले में जैश का सबसे बड़ा कैंप तबाह हो गया और करीब 200-300 आतंकियों की मौत हो गई.