पीएम मोदी आज सिंचाई परियोजना का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. पलामू में उनके कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम दिन के ग्यारह बजे चियांकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम की आगवानी के लिए सीएम रघुवर दास पलामू पहुंच चुके हैं.

पलामू प्रमंडल के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. प्रधानमंत्री यहां दो दशक से लंबित उत्तर कोयल मंडल सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के लिए चियांकी हवाईअड्डा में तीन मंच बनाये गए हैं.

शुक्रवार को पलामू पहुंचकर सीएम रघुवर दास ने सारी तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी डीके पांडेय, पलामू सांसद बीडी राम और चतरा सांसद सुनील सिंह भी थे. सीएम ने कहा कि पलामू प्रमंडल के किसानों के लिये राज्य सरकार गंभीर है.

इधर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम ने हेलिकॉप्टरों की मॉक लैंडिंग कराई. सुरक्षा बलों व होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी को लेकर निर्देश दिए गए.

प्रधानमंत्री का संभावित शेड्यूल

10 बजे – प्रधानमंत्री का बिहार के गया एयरपोर्ट पर आगमन

10.50 बजे – पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पंहुचेंगे पीएम

11.00 बजे – कार्यक्रम स्थल पर पीएम का होगा आगमन

11 से 12 बजे तक पीएम कार्यक्रम में लेंगे भाग

12.10 बजे पलामू से गया एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

1.05 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम. वहां से फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.