पीएम मोदी ने राफेल डील पर अलग से सौदेबाजी की है – राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और चिदंबरम पर मोदी सरकार केस चलाए, हम हर जांच के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार राफेल पर अपना जवाब देश के सामने रखे. राहुल ने कहा कि हम किसी भी जांच से नहीं डरते लेकिन सरकार राफेल की जांच से इतनी डरी हुई है कि वह इस पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू को कोट करते हुए कहा कि पीएम मोदी फ्रांस से सीधे डील कर रहे थे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता के 30 हजार करोड़ रुपये लूटे हैं. राहुल ने एक बार फिर कहा कि चौकीदार चोर है. राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने खुद एयर फोर्स के 30 हजार करोड़ रुपये लूट लिए और एक निजी कंपनी को दे दी. हम एक साल से यह मुद्दा उठा रहे हैं. अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि पीएम मोदी फ्रांस सरकार से इस मुद्दे पर समानांतर चर्चा कर रहे थे.