प्रोग्राम ‘ध्रुव’ का आगाज आज, दी जाएगी खास ट्रेनिंग

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मुख्यालय से आज प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम ध्रुव का आगाज होगा. इसके जरिए छात्रों को समाज के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इसे लॉन्च करेंगे. इस प्रोग्राम में 60 स्टूडेंट को शामिल किया जाएगा, जिन्हें ध्रुव तारा कहा जाएगा. इसका मकसद स्टूडेंट को उनकी क्षमता का एहसास करना और समाज के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित करना होगा.