बंटवारे को बढ़ावा देने वाला है कांग्रेस का घोषणापत्र : अरुण जेटली

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने देश को तोड़ने वाला वादा करार दिया है. अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की एकता के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. कांग्रेस ने जो वादे जनता से किए हैं वो कभी पूरे नहीं किए जा सकते.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र में सेना का आधुनिकीकरण, राइट टू फ्री हेल्थकेयर, प्रदूषण के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने वादा किया है कि वह इस पर काम करेगी. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर उसकी सरकार बनी तो राजद्रोह और पूर्वोत्तर के राज्यों में सुरक्षाबलों को विशेष अधिकार देने वाले सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (अफस्पा) की धारा को खत्म कर दिया जाएगा.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस एक भी वोट पाने की हकदार नहीं है. उन्होंने कहा कि AFSPA कानून उसी जगह पर लगा है जहां पर अशांति है. ऐसे में उन जगहों पर CRPC को बदलना किसी खतरे से कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देशद्रोह का कानून हटाना सही नहीं है.