बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

चंडीगढ़ की सांसद और बीजेपी की चंडीगढ़ से प्रत्याशी किरण खेर को चंडीगढ़ नोडल ऑफिसर की तरफ से कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नोडल ऑफिसर की तरफ से यह कहा गया-“आपने जो वीडियो ट्वीटर एकाउंटर पर शेयर किया है उसमें ‘वोट फॉर किरण खेर’ और ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नारों के साथ बच्चों को चुनाव प्रचार में देखा जा सकता है।”

प्रशासन की तरफ से किरण खेर को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है।

कारण बताओ नोटिस पर किरण खेर ने मानी गलती

हालांकि, किरण खेर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए इसे गलत करार दिया। उन्होंने कहा-“जो कुछ भी हुआ वह गलत था कि उसमें बच्चों का इस्तेमाल किया गया। कुछ लोगों ने इसे मुझे भेजा था और मेरी टीम ने उसे शेयर कर दिया। हालांकि, बाद में उसे डिलीट कर दिया गया। जो हुआ वह बहुत गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।”

गौरतलब है कि अब तक लोकसभा चुनाव के चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। पांचवें चरण के लिए सोमवार को 51 सीटों पर वोटिंग होगी।

पांचवें चरण में इन 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान –

उत्तर प्रदेश-14 सीटें

सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद, धौरहरा, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी, कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच,

बिहार-5 सीटें

मधुबनी, सीतामढ़ी, सारन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर

पश्चिम बंगाल – 7 सीटें

उलुबेरिया, श्रीरामपुर, बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, हुगली, आरामबाग

मध्यप्रदेश-7 सीटें

दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़

राजस्थान-12 सीटें

बीकानेर, गंगानगर, झुंझुनू, चुरू, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर, सीकर

जम्मू-कश्मीर – 2 सीटें

लद्दाख, शोपियां जिले में मतदान

झारखंड-

रांची, खूंटी, कोडरमा, हजारीबाग