ब्रिटेन में खास तकनीकसे शुरु हुई कैंसर की जांच का नया तरीका

ब्रिटेन में कैम्ब्रिज के वैज्ञानिकों ने कैंसर का एक वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) 3डी मॉडल बनाया है, जो इस बीमारी की जांच और इलाज को और बेहतर बनाएगा.

लेकिन इस नई तकनीक में ख़ास क्या है?

दरअसल, इस तकनीक के तहत ट्यूमर के नमूने की और गहराई से जांच की जा सकेगी. ये तकनीक इस लिहाज़ से भी फ़ायदेमंद साबित होगी कि इससे कोशिकाओं को हर तरह से जांचा जा सकेगा और उनकी मैपिंग की जा सकेगी.

शोधकर्ताओं का कहना है कि इसकी मदद से कैंसर की जटिलता को और बेहतर तरीक़े से समझने में मदद मिलेगी. कैंसर की जटिलता समझ आएगी तो इससे जुड़े नए इलाज़ों को भी तलाशा जा सकेगा.

ये प्रोजक्ट एक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च का हिस्सा है.

इसे कैसे तैयार किया गया

शोधकर्ताओं ने इस तकनीक को विकसित करने के लिए ब्रेस्ट कैंसर के एक मिलीमीटर के आकार का टुकड़ा लिया. इसमें लगभग एक लाख कोशिकाएं थीं.

इसकी पतली स्लाइस में काटी गईं, इन्हें स्कैन किया गया और उन पर निशान बनाया गया ताकि उनके डीएनए की जांच की जा सके.

वर्चुअल रिएलिटी के इस्तेमाल से ट्यूमर को दोबारा बनाया गया.

3डी ट्यूमर का विश्लेषण वर्चुअल रिएलिटी प्रयोगशाला में हो सकता है.

वीआर सिस्टम के ज़रिए ट्यूमर की कहीं से भी जांच की जा सकती है.