भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स विमान परलगाया बैन , सिविल एविएशन सचिव ने बुलाई आपात बैठक

दुनियाभर के कई बड़े देशों के बाद अब भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स विमान पर बैन लगा दिया है. इथोपिया हादसे के बाद डीजीसीए ने बैन का ये बड़ा फैसला लिया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को शाम 4 बजे से पहले सभी ऐसे विमानों को ग्राउंडेड करने के आदेश दिए हैं. इसी बीच सिविल एविएशन सचिव ने आज शाम 4 बजे सभी एयरलाइंस की आपात बैठक बुलाई है.

इससे पहले डीजीसीए ने कहा था कि, ‘सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर आज शाम चार बजे के बाद रोक रहेगी.’

भारत में इस बैन का सीधा असर स्पाइस जेट और जेट एयरवेज पर पड़ा है. स्पाइस के पास ऐसे करीब 12, जबकि जेट एयरवेज के पास पांच विमान हैं.

आपको बता दें रविवार को इथोपिया के अदीद अबाबा में एक बोइंग का 737 मैक्स-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया में भी बोइंग का यही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 189 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद डीजीसीए ने तुरंत इस विमान पर बैन लगाने का फैसला लिया है.