मनीष सिसोदिया : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों बंद नहीं करेंगे 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज सुबह गैर-मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों से मिला। मैंने उन्हें बताया कि दिल्ली में कोई स्कूल बंद नहीं होगा और न ही दिल्ली नगर निगम को किसी स्कूल को बंद करने दिया जाएगा। दिल्ली सरकार स्कूल बंद करने में नहीं, स्कूल खोलने में यकीन रखती है।

इस दैरान उन्होंने कहा कि मैं इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों को कहना चाहता हूं कि आप निश्चिंत होकर अपने बच्चों को पढ़ाएं। ये तमाम स्कूल बीजेपी शासित नगर निगम के दायरे में आते हैं। सरकार नगर निगम को भी किसी स्कूल को बंद नहीं करने देगी।