लंदन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर मिले बम से मचा हड़कंप

ब्रिटेन की आतंक रोधी पुलिस ने लंदन में हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से तीन बम बरामद किए हैं। पुलिस ने इन बमों को छोटे पैकेज से बरामद किया है।

आतंक रोधी पुलिस हीथ्रो और सिटी हवाई अड्डे तथा वाटरलू स्टेशन पर मिले बम की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पहला बम हीथ्रो हवाई अड्डे पर मिला। इसके बाद ऐहतियातन एक इमारत को खाली करा लिया गया। पुलिस ने बताया कि जब पैकेज को खोला गया तो उसका कुछ हिस्सा जल गया। अधिकारियों का कहना है कि इमारत हवाई अड्डे पर नहीं है और उड़ानें प्रभावित नहीं हुई हैं। न ही इस घटना में कोई घायल हुआ है।

दूसरा बम सिटी हवाई अड्डे पर मिला और तीसर बम वाटरलू स्टेशन पर मिला। रेलवे स्टेशन पर मिले पैकेज को खोला नहीं गया है। मीडिया रिपेार्ट के मुताबिक बरामद विस्फोट आईईडी था। तीनों विस्फोटक ए-4 साइज के एक पैकेज में थे। पुलिस तीनों मामलों को एक दूसरे से जुड़ा हुआ मानकर जांच कर रही है।