लखनऊ से आनंद विहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन ने यात्रियों को त्योहार पर विशेष ट्रेनों का तोहफा दिया है। विशेष ट्रेनों से होली के समय यात्रियों को घर आने और वापसी में परेशानी नहीं होगी। लखनऊ से दिल्ली, आनंद विहार, भटिंडा, नंगल डैम और कटरा के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा।

लखनऊ से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन : ट्रेन 04413 चारबाग से आनंद विहार के लिए 13, 15, 20, 22 मार्च को शाम 6.50 बजे छूटेगी। वहीं ट्रेन 04414 आनंद विहार से चारबाग के लिए 13, 15, 20, 22 मार्च को सवेरे 5.50 बजे चलेगी।

लखनऊ-नंगल डैम-लखनऊ : ट्रेन 04501 चारबाग से नंगल डैम के लिए 12 और 19 मार्च को रात 9.30 बजे चलेगी। वहीं, ट्रेन 04502 नंगल डैम से चारबाग के लिए 12 और 19 मार्च को ही दोपहर 1.50 बजे छूटेगी।

वाराणसी-कटरा-वाराणसी : विशेष ट्रेन 04611 वाराणसी से सुबह चलेगी और चारबाग स्टेशन पर दोपहर 12.20 बजे आएगी। ट्रेन चारबाग से 12, 19 और 26 मार्च को चलेगी। वापसी में विशेष ट्रेन 04612 कटरा से वाराणसी के लिए 11, 18 और 25 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन चारबाग रात 8.20 बजे पहुंचेगी।

वाराणसी-भटिंडा-वाराणसी : विशेष ट्रेन 04997 वाराणसी से 12, 19, 26 मार्च को रात 9.20 बजे छूटकर मध्यरात्रि बाद 3.30 बजे चारबाग पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04998 भटिंडा से 11, 18 और 25 मार्च को 10 बजे छूटकर अगले दिन दोपहर 1.25 बजे चारबाग पहुंचेगी।

छपरा-दिल्ली-छपरा : ट्रेन 05101 छपरा से प्रत्येक रविवार 17, 24 और 31 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन छपरा से शाम 4 बजे छूटेगी और चारबाग पर अगले दिन मध्यरात्रि बाद 2.53 बजे आएगी।

इसके बाद ट्रेन दोपहर 12.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 05102 दिल्ली से प्रत्येक सोमवार 18, 25 मार्च और एक अप्रैल को दोपहर दो बजे छूटेगी और रात 23.55 बजे चारबाग स्टेशन आएगी।

गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर : ट्रेन 05097 गोरखपुर से 17, 19 और 22 मार्च को दोपहर 2.30 बजे छूटकर चारबाग रात 8.25 बजे आएगी। ट्रेन 05098 आनंद विहार से 18, 20 और 23 मार्च को चलेगी।

वहीं दूसरी ओर आनंद विहार से ट्रेन का संचालन सुबह 8 बजे होगा और चारबाग शाम 5.35 बजे पहुंचेगी। यहां से ट्रेन रवाना होकर रात 10.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

सुविधा

भटिंडा, नंगल डैम और कटरा के लिए भी विशेष ट्रेनें चलेंगी

रेलवे ने होली पर यात्रियों को दिया आसान सफर का तोहफा

सभी ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में चलाई जाएंगीं

त्योहारों पर यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा

पुष्पक एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से आई

लखनऊ। मुम्बई से लखनऊ आ रही ट्रेन 12534 पुष्पक एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय सुबह 8.40 बजे की जगह पांच घंटे देरी से दोपहर 1.40 बजे जंक्शन पर आई। इससे स्टेशन पर यात्रियों के इंतजार कर रहे परिजन समेत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन गुरुवार निर्धारित समय पर मुम्बई से छूटी थी, लेकिन कल्याण जंक्शन से नासिक के बीच ट्रेन का संचालन बिगड़ गया, जिसके चलते ट्रेन देरी से पहुंची। वहीं, शुक्रवार इससे जंक्शन से रवाना होने वाली पुष्पक एक्सप्रेस भी प्रभावित हो गई। यह ट्रेन जंक्शन से रात सवा घंटे की देरी से रवाना हुई। यात्रियों ने इसको लेकर रेलवे अधिकारियों से शिकायत भी की।