लैपटॉप या पीसी का डाटा डिलीट हो जाये तो ऐसे करें रिकवर

कई बार ऐसा होता है कि हार्ड ड्राइव, आॅपरेटिंग सिस्टम क्रैश होने से या गलती से लैपटॉप फॉर्मैट करने पर हमारा जरूरी डेटा चला जाता है। ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ तरीके जिनकी मदद से आप लैपटॉप या पीसी से खोया हुआ डेटा वापस रिकवर कर सकते हैं।

जरूरी बातें…

1.सारा डेटा रिकवर हो ऐसा मुमकिन नहीं है लेकिन डेटा का ज्यादातर हिस्सा वापस रिकवर हो सकता है।

2. हाल में डिलीट हुआ डेटा ज्यादा आसानी से रिकवर किया जा सकता है।

3. डेटा को रिकवर करना तब और आसान हो जाता है जब आपको फाइल्स के एक्सटेंशन या फॉर्मैट पता होता है।

– इमेज के लिए ‘.JPG, .PNG, .CR2, .GIF

– विडियो के लिए: .3gp, .MP4, .WMV, .MKV

– डाक्युमेंट्स के लिए: .doc, .docx, .ppt, .xls, .xls, .xlxs, .psd

– आॅडियो के लिए: .mp3, .wav, .wma, .flacc

4. इसके अलावा यह प्रक्रिया तब और आसान हो जाती है जब आपको डिलीट हुई फाइल्स की लोकेशन पता हो।

एक बार आपके पास ये सारी जानकारी हो उसके बाद आप इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।

पहला तरीका

विन्डोज़ आॅपरेटिंग सिस्टम में एक बिल्ट-इन फीचर होता है जिसे ‘reestablish the past rendition’ कहते हैं। इस फीचर के जरिए हाल ही में जिन फाइल्स और फोल्डर्स में बदलाव हुए हैं उन्हें स्कैन कर लिया जाता है और यूजर के पास विकल्प होता है कि वे उन बदलावों को देख सकें और रेस्टोर कर सकें।

इन स्टेप्स की मदद से आप डेटा रेस्टोर कर सकते हैं

1. स्टार्ट बटन पर क्लिक करके पीसी खोलें और फिर ‘This pc’ पर क्लिक करें।

2. उस फोल्डर को नैविगेट करें जिसमें फाइल मौजूद थी।

3. फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करें और ‘reestablish past rendition’ के आप्शन पर क्लिक करें।

4. अब यह उपलब्ध फाइल्स और फोल्डर्स की लिस्ट दिखाएगा।

5.वर्जन को सिलेक्ट करें और रेस्टोर करने के लिए नीचे मौजूद रेस्टोर बटन को दबाएं।

दूसरा तरीका

recuva, protect professional, easeUS segment जैसी ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इनमें से कोई भी सॉफ्यवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इन्हें डाउनलोड करें और उसके बाद वो ड्राइव या फोल्डर सिलेक्ट करें और ध्यान से फाइल फॉर्मैट सिलेक्ट करें जिसे आपको रिकवर करना है और स्कैन करें। हालाकि बिना फॉर्मैट सिलेक्ट किए अगर आपने स्कैन किया तो सॉफ्टवेयर सारी डिलीटिड फाइल्स को रिकवर करना शुरू कर देगा। एक बार सॉफ्टवेयर ने स्कैनिंग प्रक्रिया पूरी हो जाए तो फाइल्स को सिलेक्ट करें और अपने पीसी में सेव कर लें।