संकल्प रैली में नीतीश ने जनता से कहा ऐसे हीजोश बरकरार रखिएगा

लोकसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव अभियान का बिगुल फूंक रहे हैं. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हो रही इस रैली को संकल्प रैली का नाम दिया गया है.

इस रैली में नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान समेत एनडीए के सभी बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे. 9 साल बाद ऐसा मौका आया है जब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा में एक साथ नज़र आएंगे. आखिरी बार नीतीश कुमार ने 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान लुधियाना में एनडीए की रैली में हिस्सा लिया था.

एनडीए की इस संकल्प रैली के आयोजनकर्ता भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी हैं. तीनों दलों के कार्यकर्ताओं का सुबह से ही पटना पहुंचना शुरु हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे गांधी मैदान जाएंगे. संकल्प रैली के मंच पर बिहार के लोगों के बीच वे दोपहर डेढ़ बजे तक रहेंगे.