सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण आज

पूर्ण चंद्र ग्रहण आज 27 जुलाई को दिखेगा. वैज्ञानिकों ने इस चंद्र ग्रहण को ब्‍लड मून का नाम दिया है. इसकी अवधि 1 घंटे 43 मिनट की होगी. सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्र ग्रहण कल यानी 27 जुलाई को दिखेगा. वैज्ञानिकों ने इस चंद्र ग्रहण को ब्‍लड मून का नाम दिया है. इसकी अवधि 1 घंटे 43 मिनट की होगी.

इस दौरान चंद्रमा खूबसूरत लाल या भूरे रंग का दिखाई देगा. दरअसल, पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान सूर्य और चांद के बीच जब पृथ्वी मौजूद होती है तब वायुमंडल से होते हुए कुछ रोशनी चांद पर पड़ती है. सूर्य की रोशनी चांद पर पड़ने से वो हल्का लाल हो जाता है. ऐसे में जब चांद पृथ्वी के ठीक पीछे पहुंचता है, उसका रंग और गहरा हो जाता है.

चंद्र ग्रहण होने के बावजूद इस बार चांद काला नहीं बल्‍कि तांबे के रंग जैसा नारंगी या गहरा लाल दिखाई देगा. ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि सूर्य और चांद के बीच पृथ्‍वी आ जाने से चांद पर पूरा प्रकाश नहीं पहुंच पाएगा.

इसका नज़ारा भारत के साथ-साथ यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और पश्चिम एशिया में साफ-साफ देखा जा सकेगा.

सूर्य ग्रहण की तरह चंद्र ग्रहण देखने के लिए किसी खास उपकरण की ज़रूरत नहीं होती है. चंद्र ग्रहण का नज़ारा खुली आंखों से देखा जा सकता है और यह पूरी तरह सुरक्षित है