सफदरजंग अस्पताल में मरीजों के लिए ई-रिक्शा सेवा शुरू

एम्स के बाद अब सफदरजंग अस्पताल ने भी मरीजों के लिए – ई-रिक्शा सेवा शुरू की है। सफदरजंग अस्पताल में फिलहाल दो ई रिक्शा के साथ ये सेवा शुरू हुई है। मरीजों को ओपीडी से लेकर इमरजेंसी और बर्न वार्ड तक ये ई रिक्शा लेकर जा सकेंगे। इसका फायदा उन हजारों मरीजों के तिमारदारों को भी होगा जो अपने मरीजों को लेकर बार वार्ड से अस्पताल के अन्य इमारत के चक्कर लगाते हैं। ये ई रिक्शा अस्पताल में बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से तैनात किए हैं।

बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सफदरजंग अस्पताल लगातार मरीजों को बेहतर व्यवस्थाएं देने में सफल हो रहा है। इमरजेंसी वार्ड के शुरु होने के बाद तक अस्पताल में काफी हद तक सेवाएं सरल हुई हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि आने वाले समय में प्रबंधन की ओरसे और भी ज्यादा सरल व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि मरीज यहां आसानी से अपना उपचार करा सकें। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम राकेश कुमार भाटिया ने उनके बैंक की ओर से ई-रिक्शा उपलब्ध कराने पर खुशी जाहिर की।