सांसद उदित राज ने संसद में मांग की मेट्रो का विस्तार नरेला तक हाे

राजधानी के नरेला इलाके तक मेट्रो रेल लाइन बिछाने का मामला बुधवार को लोकसभा में उठाया गया। बीजेपी सांसद उदित राज ने शून्यकाल में मांग की कि मेट्रो का विस्तार करके उसे नरेला तक ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो गुड़गांव, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद तक पहुंच गई है, लेकिन दिल्ली के नरेला में ही मेट्रो लाइन बिछाने का मामला वित्तीय नुकसान की बात कहकर रोक दिया गया है।

बीजेपी सांसद ने कहा कि मेट्रो को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय इस मामले में दखल देते हुए मेट्रो लाइन की मंजूरी दे। उन्होंने कहा कि नरेला घनी आबादी वाला क्षेत्र है। उसे दिल्ली की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मेट्रो से कनेक्ट किया जाना जरूरी है।

साथ ही उन्होंने अदिति महाविद्यालय की नई बिल्डिंग बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए और कोई डिग्री कॉलेज नहीं है। ऐसे में उसी क्षेत्र में खाली भूमि का अधिग्रहण करके इस कॉलेज की नई बिल्डिंग बनाई जाए।