15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के कोविड टीकाकरण शुरू,कोविन पोर्टल पर कराएं पंजीकरण

Hdnlive|केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण (Anti-Covid-19 Vaccination for Adolescents) के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण (Cowin Portal Registration) शनिवार से शुरू हो गया. मांडविया ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया कि वे टीकाकरण के लिए अपने परिवारों के पात्र किशोरों का पंजीकरण कराएं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित. नववर्ष के अवसर पर आज (शनिवार) से 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है. मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराएं.’ उल्लेखनीय है कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हो जाएगा.

भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक 145 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं : सरकार
बता दें भारत में कोविड-19 टीके की शुक्रवार को 52 लाख से अधिक खुराक दिये जाने के साथ देश में टीकाकरण कवरेज का आंकड़ा 145 करोड़ को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी शुक्रवार को दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा था, ‘145 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि पार करने के साथ वर्ष की समाप्ति हो रही है. 2021 के चुनौतीपूर्ण वर्ष में अत्यधिक साहस, प्रतिबद्धता और दृढ़ निश्चय प्रदर्शित करने के लिए मैं, हमारे चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का आभार प्रकट करता हूं.’

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 145 करोड़ (1,45,16,24,150) को पार कर गई है. शुक्रवार को 52,29,437 58,11,487 खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि अब तक 84,46,46,530 प्रथम खुराक और 60,62,77,739 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं.

दिल्ली में 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर
टीकों की खुराक एकत्र करने से लेकर बाल रोग विशेषज्ञों को तैयार रखने तक, देश भर में में टीकाकरण केंद्रों पर तीन जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किये जाने की तैयारियां की जा रही है. सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, भारत के महापंजीयक के आंकड़ों के अनुसार इस श्रेणी में टीकाकरण के लिए समूह का आकार 10 लाख है.

दिल्ली की बात करें तो यहां एलएनजेपी अस्पताल और अन्य चिकित्सा केन्द्र के अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को कोविड टीका लगाने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार है. बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी कोविड टीकाकरण केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और वहां भी व्यवस्था की जा रही है.