Audition and Drugs :ऑडिशन के नाम पर अभिनेत्री को ड्रग्स के साथ शारजाह भेजा

मुंबई (hdnlive) : Bollywood actress chrisanna Pereira Arrested बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स (Drugs) के साथ फंसाने का आरोप है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने परेरा को शारजाह (Sharjah) भेजा था. वहां पुलिस ने उन्हें ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया. परेरा बॉलीवुड फिल्म बाटला हाउस (Batla house) और सड़क 2 (Sadak 2) में अभिनय कर चुकी हैं और वो इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह सेंट्रल जेल में बंद हैं.

इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों के मीरा रोड निवासी एंथनी पॉल और सिंधुदुर्ग का रहने वाला राजेश बाभोटे उर्फ रवि है. क्राइम ब्रांच यूनिट 10 के अधिकारी दीपक सावंत ने बताया कि इनमें से पॉल मुख्य आरोपी है और वो अब तक 5 लोगों के साथ ऐसा कर चुका है, जिसमें से 2 लोग शारजाह के जेल में हैं तो तीन लोग बच गए.

वेब सीरीज के लिए सेलेक्ट भी कर

bollywood actress hdnlive


अभिनेत्री क्रिसन परेरा की मां प्रेमिला परेरा की शिकायत के मुताबिक मामले की शुरुआत मार्च 2023 में हुई थी. प्रेमिला को रवि नाम के शख़्स ने मैसेज किया और खुद को रियल एस्टेट का कारोबारी बताया क्रिसन से मुलाकात की.

रवि ने उसे कहा कि उसने एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है. रवि ने क्रिसन को अपनी टैलेंट पूल टीम से मिलवाने की बात की थी और मार्च में ग्रैंड हयात होटल में उसने एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के लिए अपनी टीम से उसे मिलाया भी था. याहां क्रिसन का ऑडिशन हुआ और उसको सेलेक्ट भी कर लिया गया.

दुबई बोलकर टिकट शारजाह बुक किया
इसके बाद आरोपी रवि ने क्रिसन परेरा कहा कि उसे 1 अप्रैल को दुबई जाकर ऑडिशन देना होगा. परेरा के कई रिश्तेदार दुबई में रहते थे. इस वजह से उनके परिवार ने उसे दुबई जाने की इजाजत दे दी,लेकिन रवि ने 27 मार्च को जो टिकट बुक किया वह शारजाह का था.

ट्रॉफी अपने साथ शारजाह ऑडिशन के लिए लेकर जानी है

Chrisann Pereira perfomance hdnlive


क्रिसन परेरा का पासपोर्ट 10 अप्रैल को एक्सपायर हो रहा था, लिहाजा उसने यह तय किया कि वह 2 दिन के लिए शारजाह जाएगी और वहां से ऑडिशन के बाद देश लौट आएगी. 1 अप्रैल को रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर रवि ने क्रिसन परेरा को एक ट्रॉफी दी और कहा कि ये उसे अपने साथ शारजाह ऑडिशन के लिए लेकर जानी है.

इससे उनका वेब सीरीज बनाने वाली टीम के सामने अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा. क्रिसन परेरा के परिजनों के मुताबिक, क्रिसन के शारजाह की फ्लाइट में सवार होने के साथ वहां पर लैंड होने तक उनसे संपर्क में थी. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद क्रिसन ने अपना फोन ऑन किया और परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने सही सलामत पहुंचने की खबर दी.

क्रिसन को तब-तक इस बात का एहसास हो चुका था कि रवि उन्हे फंसा रहा है
इसके बाद जब क्रिसन ने रवि के भेजे गए मैसेज देखने के लिए व्हाट्सएप खोला तो व्हाट्सएप पर डिसअपीयरिंग फीचर्स के तहत रवि ने पहले ही सारे मैसेज डिलीट कर दिए थे. क्रिसन ने इसके बाद उस होटल से संपर्क करने की कोशिश की, जिसमें उनकी बुकिंग कराई जाने की जानकारी दी गई थी. मगर होटल में पता करने के बाद क्रिसन को होटल स्टाफ के उसके नाम से कोई बुकिंग न होने की सूचना दी गई.

एक अधिकारी ने बताया की क्रिसन को तब-तक इस बात का एहसास हो चुका था कि रवि उन्हे फंसा रहा है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपने परिवार के सदस्यों को बताया तब उन्होंने क्रिसन को तुरंत एयरपोर्ट पुलिस को इस घटना की सूचना देने को कहा गया. शारजाह के समय के अनुसार उन्होंने सुबह 9:30 बजे की भारत आने वाली फ्लाइट बुक कर ली.

शारजाह सेंट्रल जेल में डाल दिया गया है
इसके बाद भारतीय दूतावास की तरफ से आए औपचारिक इमेल की मदद से परिवार को इस बात की जानकारी मिली कि क्रिसन को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिवार को बताया गया कि उन्हें शारजाह सेंट्रल जेल में डाल दिया गया है. भारतीय काउंसलेट ने 10 अप्रैल को परिवार को इस बात की जानकारी दी कि क्रिसन के पास मिली ट्रॉफी में ड्रग्स बरामद हुआ है, जिस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया.

एंथोनी पॉल को गिरफ्तार किया

क्राइम ब्रांच की टीम ने फिलहाल रवि नाम के शख्स और एंथोनी पॉल को एक्ट्रेस को ड्रग्स मामले में फंसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पूरी जांच कर रही है कि आखिर हुआ क्या था और जेल में बंद एक्ट्रेस को कैसे जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए.