Cryptocurrency Update: बिटकॉइन में आज भी गिरावट, जानिए किन कर्रंसी में हुई बढ़ोत्तरी ?

Hdnlive|पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी(Cryptocurrency ) बाजार में गिरावट आई है. सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन (Bitcoin) लगभग 2.23% की गिरावट देखी गई है. इसके अवाला दूसरी बड़ी करेंसी इथेरियम में 2.52% की गिरावट रिकॉर्ड की गई है. यह गिरावट भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 10 मिनट के हिसाब से है. इनके अवाला अन्य पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसीज़ जैसे कि टेथर (Tether) स्टेबल रहा है और सोलाना (Solana) और कार्डानो (Cardano) में भी गिरावट ही हुई है. Dogecoin और Shiba Inu में भी गिरावट ही दर्ज की गई है.

Coinmarketcap के अनुसार, आज वैश्विक क्रिप्टोकरंसी बाजार पूंजीकरण 2258 बिलियन डॉलर है (10 बजकर 15 मिनट तक). बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) आज भी 40.20% है और Ethereum का बाजार में 20.1% प्रभुत्व है, जो कल दोपहर सवा 2 बजे भी था.
खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन $47,916.58 पर ट्रेड कर रहा था तो इसका बाजार मूल्यांकन घटकर $906 बिलियन डॉलर रह गया. बिटकॉइन (Bitcoin costs today) ने पिछले 24 घंटों में $47,414.21 का लो (Low) और $49,493.23 का हाई (High) बनाया है.

क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum Price Today) में भी पिछले 24 घंटों में लगभग 2.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ $3,810.18पर ट्रेड करते देखा गया. इथेरियम ने पिछले 24 घंटों में $3,769.28 का लो (Low) और $3,935.84 का हाई (High) बनाया है. इसकी मार्केट कैप 455 बिलियन डॉलर रह गई. बियांस कॉइन (Binance Coin) 1.54% की गिरावट के साथ $538.19 पर ट्रेड कर रहा था तो टेथर (Tether) $1 पर ही है. सोलाना 4.75% गिरावट के साथ (Solana) $178.67 पर था.

XRP और Cardano भी नेगेटिव
पॉपुलर करेंसीज जैसे कि XRP और Cardano में भी इस समय के दौरान गिरी हैं. XRP का कॉइन लगभग 2.59% की गिरावट के साथ $0.8596 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि कार्डानो (Cardano) 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ $1.43 पर था.

अभी तक की टॉप गेनर करेंसीज (Top Gainer Cryptocurrencies Today)
यदि हम पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे तेजी से बढ़ने वाली करेंसीज़/टोकन्स की बात करें तो Primecoin (XPM) ने 240.82% की छलांग लगाई है. MMM7 में 172.91% की बढ़ोतरी हुई है और ULAND ने 142.80% की बढ़त दिखाई है.