Delhi MCD election 2022: दिल्ली को केजरीवाल की 10 गारंटी

Hdnlive (नई दिल्ली): दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi MCD election 2022) के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM Arvind kejriwal) ने एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 10 गारंटी का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि हमारी गारंटी कभी टूटती नहीं है। दिल्ली के सीएम ने लोगों से अपील की कि काम नहीं करने वालों को वोट मत देना। केजरीवाल ने फिर एक बार कहा कि एमसीडी(MCD Election) में जीत के बाद वह दिल्ली से तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे।

कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए बुलाएंगे एक्सपर्ट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में तीनों कूड़े के पहाड़ तो खत्म करेंगे ही साथ कोई नया कूड़े का कोई भी नया पहाड़ नहीं बनने देंगे। केजरीवाल ने कहा कि सब हम लंदन और टोक्यो से एक्सपर्ट बुलाएंगे और कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के देश जिस तरह से अपने यहां कर रहे हैं उसी तरह हम भी कूड़े और कचरे का निस्तारण करेंगे।

  • आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी
  • कूड़े के पहाड़ खत्म कर साफ और सुंदर दिल्ली बनाएंगे
  • वसूली बंद की जाएगी और दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे
  • पार्किंग की समस्या से दिल्ली वालों को मुक्ति दिलाएंगे
  • आवारा जानवरों की समस्या का समाधान करेंगे
  • बेहतर और सुंदर सड़कें, गलियों की मरम्मत की जाएगी
  • नगर निगम में भी वर्ल्ड क्लास शिक्षा और हेल्थ मॉडल
  • पार्कों का कायाकल्प, दिल्ली बनेगी पार्कों की नगरी
  • हर कर्मचारी को टाइम पर सैलरी मिलेगी
  • व्यापारियों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाएंगे
  • रेहड़ी-पटरीवालों के लिए वेडिंग जोन, रिश्वतखोरी से मुक्ति

काम रोकने वालों को वोट मत देना
अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी की घोषणा के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि काम रोकने वालों को वोट मत देना। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने घर-घर राशन योजना बंद करवाई। उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली में योगा क्लासेज बंद करने का भी आरोप लगाया। दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के लिए चुनाव 4 दिसंबर को होगा। चुनाव के बाद वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी।