Female Wrestlers : मह‍िला पहलवानों पर पुलिसिया ऐक्‍शन देखकर दंग रह जायेंगे !

hdnlive ( नई दिल्ली ) | Female Wrestlers : महापंचायत के लिए विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया(Vinesh Phogat, Sakshi Malik and Bajrang Punia) को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए एक्शन में लिया, लेकिन पुलिस के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं। महिला पहलवानों को घसीटकर पुलिस बस में ले जाया गया। इस दौरान महिला पुलिस का रवैया अमानवीय था।

अज्ञात स्थल पर भेज दिया गया
महिला पहलवानों को जबरदस्ती बसों में बैठाकर अज्ञात स्थल पर भेज दिया गया। पुलिस ने इसके बाद पहलवानों के अन्य सामान के साथ चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल की छत को हटा दिया।

पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया
देश की शान पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय रेसलिंग असोसिएशन (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था। जंतर-मंतर पर अफरातफरी के बीच पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया। विनेश फोगाट और उनकी बहन संगीता फोगाट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की।

घसीटते हुए घसीटते हुए बसों में बैठा दिया
विनेश ने हिरासत में लिए जाने के प्रयास के दौरान कड़ा संघर्ष किया और संगीता उनसे लिपट कर सड़क पर लेट गईं। हालांकि, पुलिस ने पहलवानों और उनके समार्थकों को घसीटते हुए घसीटते हुए बसों में बैठा दिया।

संसद भवन के पास अपनी ‘महापंचायत’ करेंगे
असोसिएशन के चीफ के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर नए संसद भवन के पास अपनी ‘महापंचायत’ करेंगे। दूसरी ओर, पुलिस का कहना था कि किसी भी प्रदर्शनकारी को नए भवन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।