Haryana Election 2024 :JJP-ASP की दूसरी लिस्ट जारी , गठबंधन से हुड्डा के खिलाफ सुशील देशवाल मैदान मे

hdnlive / अरबिन्द कुमार

JJP जननायक जनता पार्टी और ASP आजाद समाज पार्टी के गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दिया । सब को चौकते हुए सांपला किलोई सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल को उतारा है । इससे पहले जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उचाना कलां सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जहां से वे मौजूदा विधायक हैं।

जेजेपी 10 -एएसपी 2 उम्मीदवारों को उतार
जननायक जनता पार्टी(जजपा) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के गठबंधन ने सोमवार को दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इसमें जेजेपी के 10 और एएसपी के दो उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जो कि इस प्रकार हैं-

जेजेपी उम्मीदवार
पंचकुला – सुशील गर्ग पार्षद
अंबाला कैंट – अवतार करधान सरपंच
पिहोवा – डॉ सुखविंदर कौर
कैथल – संदीप गढ़ी
गन्नौर – अनिल त्यागी
सफीदों – सुशील बैरागी सरपंच
गढ़ी सांपला किलोई – एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल
पटौदी – अमरनाथ जेई
गुड़गांव – अशोक जांगड़ा
फिरोजपुर झिरका – जाना मोहम्मद

एएसपी उम्मीदवार
अंबाला सिटी – पारूल नागपाल
नीलोखेड़ी – कर्ण सिंह भुक्कल

19 उम्मीदवारों की आई थी पहली लिस्टइससे पहले जेजेपी और एएसपी गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीते बुधवार को 19 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उचाना कलां सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जहां से वे मौजूदा विधायक हैं। इस सूची में 15 उम्मीदवार जजपा से हैं, जबकि चार चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली एएसपी से हैं। जजपा उम्मीदवारों में पार्टी विधायक अमरजीत ढांडा जुलाना विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ेंगे। जजपा ने दुष्यंत के भाई और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को डबवाली सीट से मैदान में उतारा है।