Hi Box App Scam : 100 करोड़ की ठगी, एल्विश समेत कई यूट्यूबरों ने किया प्रचार

hdnlive/ अरबिन्द कुमार

नई दिल्ली: Hi Box App Scam हाई बॉक्स ऐप के जरिए लोगों को मोटी कमाई का झांसा देकर हजारों लोगों से 100 करोड़ रुपये ठग लिए गए हैं। पुलिस के पास इस मामले में 20 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं और बताया जा रहा है की पीड़ितों की संख्या हजारों में है।

कैसे हुआ फ्रॉड:

हाई बॉक्स ऐप पर 300 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक लगाने पर एक बॉक्स मिलता था। उस बॉक्स को खोलने पर निकलने वाले सामान को इस प्लेटफॉर्म पर ही एक फीसदी ज्यादा रकम देकर खरीद लिया जाता था। लेकिन पिछले दो माह से लोग हाई बॉक्स से पैसे निकाल नहीं पा रहे थे।

प्रचार में यूट्यूबर और अभिनेत्री शामिल:

इस कंपनी ने लाखों रुपये देकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव जैसे कई यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से इसका प्रचार कराया था। पुलिस अब इन विज्ञापन करने वालों को गवाह बनाएगी और जांच में शामिल होने के लिए बुलाएगी।

पुलिस की कार्रवाई:

उत्तर-पूर्वी साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है। हिमांशु अग्रवाल, अंकित कुमार और अनन्या चौरसिया ने एक्स पर ठगी का शिकार होने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पीड़ित लोगों की संख्या हजारों में है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और ऐसे लुभावने ऑफर से बचने की हिदायत दी गई है।