Tele Medication से कैसे दिल्ली की जनता को मिलेगा घर बैठे डॉक्टरी परामर्श ?

hdnlive / अरबिन्द कुमार

दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता को मेडिकल सुबिध देने के लिए एक और कदम बढ़ाया है । जिससे दिल्ली की जनता बिना लंबी लाइन लगे बिना घर बैठे डॉक्टर से परामर्श ले सकते है । इसके लिए दिल्ली सरकार ने टेली मेडिसन (Tele medicine) नाम से सेवा शरू की है । फिलहाल अभी केवल आँख , नाक , गला , कान , स्किन ,हड्डी और बच्चे से संबंधित बीमारियों का इलाज करा सकते है । स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGSH ) डॉक्टर वंदना बग्गा ने बताया कि इस योजना के तहत मरीजों को एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति के द्वारा भी इलाज की सुविधा मिलेगी.

सोमवार से शुक्रवार तक मिलेगा सुविधा

सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से 2 बजे तक और शनिवार को सुबह 9 से 1 बजे तक मिलेगी. इस समय अवधि में कोई भी मरीज फोन करके डॉक्टर से परामर्श ले सकता है. डीजीएचएस ने बताया कि इस सेवा के बारे में विभाग जल्द ही जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा.

संजीवनी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा

मरीज को यह सुविधा पाने के लिए पहले केंद्र सरकार के संजीवनी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण में मरीज की सारी जानकारी भरनी होगी. जानकारी देने के बाद मरीज का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. उसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. लॉगिनकरने के बाद मरीज को अपनी जांच से संबंधित कोई रिपोर्ट और मेडिकल रिकॉर्ड देना होगा. यह जानकारी देने के बाद मरीज से वीडियो कॉल का समय पूछा जाएगा. इसके बाद मरीज द्वारा बताए गए समय पर फिर डॉक्टर का वीडियो कॉल आएगा और डॉक्टर मरीज से बातचीत करेंगे और उसकी समस्या पूछेंगे. फिर मरीज पोर्टल से अपनी इलाज की पर्ची डाउनलोड कर सकेगा. पर्ची पर डॉक्टर की सलाह और इलाज के लिए दवाइयां लिखी होंगी.