हज सफर पर जाना है तो पहले लगवाएं कोरोना वैक्सीन, इन नियमों का पालन जरूरी

मेरठ(hdnlive) हज सफर के लिए सऊदी अरब ने इस साल की यात्रा का ऐलान कर दिया है. हज सफर पर जाने वालों को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा. हज सफर के लिए फार्म भरने और पैसा जमा करने के बाद कोरोना काल के कारण कई दूसरी शर्तें भी रखी गई हैं.

हज कमेटी के पूर्व सदस्य एवं जमीयत ए उलमा हिंद के मेरठ अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2021 में हज सफर पर जाने वालों को कोविड19 से जुड़े एतिहयात और प्रोटोकॉल स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा. वहीं अगर किसी आजमीन हज का जिस्म का दर्जा हरारत ज्यादा होगा या उसपर बीमारी का शक हुआ तो उसको स्वास्थ्य एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा.

हज कमेटी ऑफ इंडिया और सऊदी सरकार आजमीन हज ने सोशल मीडिया, टूर एजेंसी और एसएमएस के जरिए हज संबंधित जानकारियां देने का फैसला किया है. साथ ही बताया है कि इस साल हज पर जाने वालों को किन शर्तों का पालन करना होगा.

हज पर जाने के इच्छुक को तंदुरुस्त होना जरूरी है. हज सफर पर जाने वाले को छह महीने पहले का अपना मेडिकल डेटा दिखाना होगा. जिसके अनुसार वह किसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती ना हुआ हो.

हज सफर पर जाने वालों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लगवाई हों और साथ ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. सऊदी अरब पहुंचने के बाद वहां तीन दिन के लिए क्वारंटनाइन रहना जरूरी है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम मानने होंगे और मास्क लगाना होगा.