HIJAB PROTEST IRAN : हिजाब विरोध का ईरान ने लिया खौफनाक बदला

अंतरराष्ट्रीय न्यूज (hdnlive): हिजाब विवाद (Hijab Discussion) ईरान में हिजाब को अनिवार्य किए जाने के खिलाफ महिलाएं आक्रोशित हैं। हिजाब नहीं पहनने के इल्जाम में पुलिस कस्टडी में ली गई 22 साल की माहसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद जबर्दस्त विरोध चल रहा है। माहसा कुर्द मूल की थी। लिहाजा हिजाब का सबसे अधिक विरोध कुर्दिस्तान (Kurdistan) में ही देखने को मिल रहा है। इससे बैखलाए ईरान ने अब खौफनाक बदला लेना शुरू कर दिया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड(Islamic Progressive Watchman of Iran) ने इराकी समयानुसा बुधवार तड़के इराक के कुर्दिस्तान में जबर्दस्त मिसाइल अटैक किए। इसमें एक महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक लोग घायल हैं। मिसाइल अटैक के डर से स्कूलों के बच्चे डरकर छुप गए। ईरान ने मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली है। ये हमले कुर्दिस्तान में ईरान विरोधी समूहों को निशाना बनाकर किए गए।

रबिल में कुर्द विपक्षी दल के मुख्यालय को निशाना बनाया

iran attack kurdistan hijab protest

इराकी विदेश मंत्रालय(Iraqi Service of International concerns) ने बुधवार को घोषणा की कि बगदाद(इराक सरकार) ने इराक में ईरानी राजदूत को कुर्दिस्तान क्षेत्र में लगातार बमबारी के कारण कड़े शब्दों में विरोध जताने का इरादा किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अल-सहफ ने बयान में उल्लेख किया कि मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक राजनयिक उपाय(diplomatic measures) करेगा कि ये हमले रुकें। कुर्द सूत्रों ने बताया कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बुधवार को उत्तरी इराक पर पांच मिसाइलों से बमबारी की। रुडॉ न्यूज( Rudaw News) के अनुसार, ईरानी बमबारी ने कुर्दिस्तान की राजधानी एरबिल में कुर्द विपक्षी दल के मुख्यालय को निशाना बनाया था। पार्टी के एक अधिकारी हुसैन यज़्दान बन्ना ने मीडिया को बताया, “कुर्दिस्तान फ्रीडम पार्टी के हेडक्वार्टर पर ईरानी हमलों का असर पड़ा है।”

iran attack rabil

सिद्दकन के मेयर इहसान चलाबी ने बताया कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र से संबंधित क्षेत्रों पर बमबारी जारी रखी हुई है। चलाबी ने कहा कि तोपखाने की गोलाबारी पिछले शनिवार को शुरू हुई थी और टार्गेट एरबिल गवर्नरेट( Erbil governorate) के अंतर्गत आने वाले गांव और पहाड़ी क्षेत्रों को रखा गया था।
इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (IRNA) के अनुसार, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बुधवार को उत्तरी इराक के कुर्द क्षेत्र में मिसाइल और ड्रोन हमलों को आतंकवादियों पर लिए गया एक्शन बताया है।