Jandhan Darshak ऐप : MSME को बिना बैंक ब्रांच जाए ही 59 मिनट में लोन मिल जाएगा

वित्त मंत्रालय ने MSME के लोन प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा फैसला किया है. इसके तहत MSME को बिना बैंक ब्रांच जाए ही 59 मिनट में लोन मिल जाएगा. इस प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ तक का लोन मिलेगा. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इसके जरिए आपको डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए भी बैंक ब्रांच नहीं जाना पड़ेगा. बैंक लोन का पैसा सीधे आपके अकाउंट में क्रेडिट होगा.

जनधन दर्शक ऐप-वित्त मंत्रालय ने बैंकों के साथ समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए. वित्त मंत्रालय के मुताबिक लोगों की सुविधा के लिए नया मोबाइल ऐप जनधन दर्शक ऐप लॉन्च हुई. इस ऐप के जरिए बैंक ग्राहक पूरे देश में कहीं भी बैंक ब्रांच का पता देख सकेंगे. उनके एटीएम की जानकारी होगी. इसके अलावा इसमें IFSC कोड की जानकारी होगी. इस एप में फीडबैक भी दिया जा सकेगा. इसमें हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी देखी जा सकेगी. (ये भी पढ़ें-वित्त मंत्री ने की सरकारी बैंकों संग बैठक

Jandhan Darshak App की खास बातें

  •  जनधन दर्शक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  •  जनधन दर्शक ऐप अभी हिंदी और इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है.
  •  जनधन दर्शक ऐप को एंड्रॉयड के 4.3 या उससे अधिक के वर्जन में ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
  •  जनधन दर्शक ऐप के जरिए आप नजदीकी एटीएम, बैंक शाखा, पोस्ट ऑफिस और सीएससी का पता लगा सकते हैं.
  •  जनधन दर्शक ऐप GPS फीचर के जरिए काम करेगा. ऐप को इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 3G इंटरनेट की जरुरत होगी.
  •  नजदीकी एटीएम, बैंक शाखा, पोस्ट ऑफिस और सीएससी का पता लगाने के लिए ज़ूम इन और ज़ूम आउट जैसे फीचर्स दिए हैं.
  •  जनधन दर्शक ऐप के जरिए 2,05,507 एटीएम, 1,53,560 बैंक ब्रांच और 1,51,231 पोस्ट ऑफिस के बारे में जानकारी मिलेगी.
  •  हरेक 5 km में बैंकिंग टच पॉइंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे.
  •  जनधन दर्शक ऐप के जरिए उप्लोगकर्ता अपना फीडबैक भी दे सकते हैं.
  •  उपयोगकर्ता किसी भी मिसिंग बैंक के बारे में अपना सजेशन दे सकते हैं.