KBC जीतने वाली बबीता को बनाया डिस्ट्रिक्ट एंबेसेडर

गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये जीतने वाली बबीता टांडे को अब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले का डिस्ट्रिक्ट एंबेसेडर बनाया गया है. आयोग के सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम के तहत बबीता अपने जिले में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाएंगी और उन्हें वोट देने के लिए कहेंगी. इस बात की जानकारी अमरावती जिला परिषद की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिनाक्षी खत्री ने दी.

इस दौरान बबीता ने कहा कि सभी को मतदान के लिए तैयार रहना चाहिए. यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम वोट दें. बबीता ने कहा, ‘मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश करूंगी. खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों से विनती करूंगी कि वे चुनाव के दिन घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.’

इस दौरान मीनाक्षी ने बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को जिला प्रशासन ने कई योजनाएं भी चलाई हैं. मीनाक्षी ने कहा कि पहली बार वोट देने वाले, दिव्यांग, वृद्धजन और महिलाओं के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन का ध्यान उस तबके पर ज्यादा है जिसका वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनावों में कम रहा था.

कौन बनेगा करोड़पति से मिली पहचान

अमरावती जिले के अंजानगांव सुरजी निवासी बबीता पेशे से सरकारी स्कूल में मिड डे मील कुक हैं. उन्हें टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति से पहचान मिली. इस शो में सितंबर माह में उन्होंने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था.