KVS PRT, TGT talk with calendar: इंटरव्यू शेड्यूल जारी

KVS PRT, TGT talk with timetable: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल भी जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार अपने इंटरव्यू का टाइम व वेन्यू चेक कर सकता है। टीजीटी हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, साइंस, मैथ्स व सोशल साइंस के इंटरव्यू 14 फरवरी से शुरू होंगे जबकि पीआरटी के इंटरव्यू 25 फरवरी से शुरू होंगे।

उम्मीदवार पीजीटी और टीजीटी पद के इंटरव्यू के लिए अपने कॉल लेटर केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी कैटेगरी के लिए केवीएस परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की गई थी।

KVS PGT, TGT results 2019: देखें इंटरव्यू शेड्यूल

पीजीटी-हिंदी-11 फरवरी-लखनऊ

पीजीटी-कॉमर्स-12 फरवरी-लखनऊ

पीजीटी-भौतिकी-11 और 12 फरवरी-गुरुग्राम

पीजीटी मैथ्स-12 फरवरी-गुरुग्राम

पीजीटी रसायन विज्ञान-11 और 12 फरवरी-भोपाल

पीजीटी बायोलॉजी-11 फरवरी-भोपाल

पीजीटी भूगोल-11 फरवरी-जयपुर

पीजीटी अर्थशास्त्र-11 और 12 फरवरी-दिल्ली

पीजीटी कंप्यूटर साइंस-11 और 12 फरवरी-हैदराबाद

पीजीटी इंग्लिश-11 फरवरी-मुंबई

टीजीटी (पी एंड एचई) – 11 और 12 फरवरी-नैदा

टीजीटी (ए एंड ई) – 12 और 13 फरवरी-नोएडा

टीजीटी (डब्ल्यूईटी) – 13 और 14 फरवरी-नोएडा