MonkeyPox : अस्पतालों में बने स्पेशल वॉर्ड, सीरम इंस्टीट्यूट बनाएगा वैक्सीन

नई दिल्ली / hdnlive

MonkeyPox Alert मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट पर निगरानी रखी जा रही है। सफदरजंग अस्पताल को डेडिकेटेड सेंटर बनाया गया है। अगर किसी मरीज की पहचान होती है तो उसे सफदरजंग भेजा जाएगा। आरएमएल और लेडी हार्डिंग को भी आइसोलेशन वॉर्ड के लिए चुना गया है। वहीं एम्स में सस्पेक्टेड मामले के लिए 5 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया है। पिछले दिनों WHO ने मंकीपॉक्स (Mpox) को लेकर ग्लोबल इमरजेंसी घोषित की है, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक मंकीपॉक्स का एक भी केस देश में सामने नहीं आया है, और इसका संक्रमण कोविड की तरह हवा में नहीं, बल्कि संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से फैलता है। डब्ल्यूएचओ के अधिकारी का कहना है, यह पुराना स्ट्रेन है, कोई कोविड नहीं है। इसके प्रसार को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

सीरम इंस्टीट्यूट बनाएगा वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि मंकीपॉक्स पर इमरजेंसी घोषित होने के बाद हम एक वैक्सीन बना रहे हैं। उम्मीद है कि एक साल के अंदर बना लेंगे। भले ही देश में अभी तक मंकीपॉक्स के एक भी मामले सामने नहीं आए हों, लेकिन केंद्र सरकार ने सतर्कता बढ़ी दी है। नई दिल्ली में जहां एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी गई है वहीं सफदरजंग अस्पताल को डेडिकेटेड सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा RML और लेडी हार्डिंग को भी आइसोलेशन वार्ड के लिए चुना गया है। एम्स में सस्पेक्टेड मामले के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।