SBI अपने स्पेशल कस्टमर्स को देगा घर बैठे सर्विस

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा देना शुरू किया है। इसके तहत 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और दृष्टिहीन ग्राहकों को घर बैठे नकदी जमा और निकासी की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही बैंक चेक पिकअप, स्लिप, लाइफ सर्टिफिकेट और फॉर्म 15एच पिकअप की सुविधा भी देगा। हालांकि, इस सेवा का लाभ लेने के लिए बैंक को एक तय शुल्क का भुगतान करना होगा।

आरबीआई ने दिया था निर्देश : भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैकों को वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और दृष्टिहीन लोगों को बैंकिंग सेवा में सहूलियत देने का निर्देश दिया था। बैंक की यह सेवा उसी के अनुरूप है। घर बैठे सेवा का लाभ के लिए ग्राहकों को होम ब्रांच में जाकर पंजीकरण करना होगा। ग्राहकों को प्रत्येक वित्तीय लेन-देन करने पर 100 रुपए और गैर वित्तीय लेन-देन करने पर 60 रुपए फीस देनी होगी।

एसबीआई ने कहा है कि जिन ग्राहकों की केवाईसी पूरी है उन्हें ही ये सुविधा मिलेगी। साथ ही बैंक के पास उपभोक्ता का मोबाइल रजिस्टर्ड होना जरूरी होगा। यह सुविधा होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के दायरे में मिलेगी।