Team India को मिला नया कोच ! BCCI की अहम मीटिंग आज

HDN Live : Team India | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में रविवार को महिला टीम(Women cricket team) के हेड कोच की नियुक्ति पर चर्चा होगी। इसके अलावा, बैठक में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सरकार से टैक्स में छूट के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा, घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मीडिया अधिकार बेचने की प्रक्रिया शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा।

टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बगैर हेड कोच के खेला

भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बगैर हेड कोच के खेला था। रोमेश पवार के हटाए जाने के बाद यह पद खाली है। वर्ल्ड कप में बैटिंग कोच ऋषिकेश कानितकर ने चीफ कोच की भूमिका भी निभाई थी। बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल में हेड कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया को हरी झंडी दी जानी है। इसके बाद पद के लिए आवेदन मंगवाए जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था। हरमनप्रीत कौर की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से शिकस्‍त दी थी

भारतीय क्रिकेट नियंत्रक बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकारों को 48,390 करोड़ रुपये में बेचने के बाद अब 2023-27 के घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मीडिया अधिकार बेचने की प्रक्रिया शुरू की है। 31 मार्च तक ये अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास थे, जो उसने 6138.1 करोड़ रुपये में खरीदे थे। बीसीसीआई को उम्मीद है कि घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मीडिया अधिकार खरीदने में कई बड़े प्लेयर शामिल होने से इससे बड़ी कमाई होगी, जैसे आईपीएल में होती है।

बोर्ड की बैठक में सरकार से टैक्स में रियायत के मसले पर चर्चा होगी। वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन से जुड़े इस मसले में सरकार आईसीसी से टैक्स वसूलेगी जबकि आईसीसी यह रकम बीसीसीआई के मुनाफे से काटेगी। बीसीसीआई इस मसले पर सरकार से बात कर रास्ता तलाश रहा है। इससे बोर्ड को लंबी चूना लग सकती है।