UP Civic Elections : अमेठी में 64.90 फीसदी मतदान

स्वामीनाथ शुक्ल | hdnlive
अमेठी। UP Civic Elections :
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के आखिरी चरण में अमेठी(Amethi) के 31 मतदान केंद्रों और 85 बूथों पर 51294 मतदाताओं के वोट पड़े हैं। इसमें पुरुष मतदाता 25676 और महिला मतदाता 25618 हैं। मतदान फीसदी 64.90 है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गौरीगंज नगर पालिका में 67,33 फीसदी,जायस नगर पालिका में 59,20 फीसदी, अमेठी नगर पंचायत में 66,78 फीसदी और मुसाफिरखाना नगर पंचायत में 79,57 फीसदी वोट पड़े हैं। मतगणना 13 मई को होगी। लेकिन चाय पान की दुकानों पर जीत-हार के आकलन शुरू हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपर सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि अमेठी लोकसभा में आने वाली सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में भाजपा की जीत होगी। गौरीगंज के पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मटियारी ने कहा कि गौरीगंज नगर पालिका में भाजपा की जीत होगी। जिससे गुंडागर्दी का अंत होगा। पूर्व प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान ने कहा कि गौरीगंज की जनता गुंडों को पूरी तरीके से नकार चुकी है। संघ के ज्ञान सिंह ने कहा कि नगर पालिका के सैकड़ों मुस्लिम परिवार भाजपा को वोट दिए हैं। जिससे जीत पक्की हो गई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि अमेठी नगर पंचायत में 60 और 40 का अंतर है। भाजपा को 60 फीसदी लोगों ने वोट डाला है।सपा उम्मीदवार के पति लाइक हवारी ने कहा कि अमेठी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की लड़ाई में सपा भाजपा आमने-सामने थी। लेकिन सपा की जीत होगी। महेश सोनी ने कहा कि अब भाग्य का फैसला 13 मई को खुलेंगे। जीत किसी एक की होगी। लेकिन लक्ष्मी सोनी के चुनावी परिणाम पर सभी की निगाहें है।