WhatsApp पर अब बोल कर टाइप करें मैसेज

अगर आप वॉट्सऐप पर टाइपिंग करने से बचना चाहते हैं या फिर यह आपको बोर करता है तो वॉट्सऐप का माइक फीचर आपको बिना टाइप किए मैसेज भेजने में मदद कर सकता है. इसका मतलब आप बिना टाइप किए सिर्फ बोल कर किसी को लिखा हुआ मैसेज भेज सकते हैं. यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

वैसे तो यह डिक्टेशन फीचर पहले से ही गूगल असिस्टेंट और सिरी में उपलब्ध है. हालांकि यह फीचर अब वॉट्सऐप में आपको इन-बिल्ट मिलेगा और यूजर्स सीधे किसी मैसेज को डिक्टेट कर टाइप कर सकते हैं. नया माइक वॉट्सऐप आपको फीचर के भीतर कीबोर्ड में ही मिल जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल-इस डिक्टेशन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना वॉट्सऐप खोलें और फिर जिसे मैसेज करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करें. इसके बाद टाइपिंग करने वाले कीबोर्ड को ओपन करें. एंड्रॉयड यूजर्स को टॉप राइट में एक माइक दिखाई देगा वहीं iOS यूजर्स को यह फीचर नीचे की ओर दिखेगा.

अपने फोन में माइक आइकन को सिलेक्ट करने के बाद मैसेज को डिक्टेट करना शुरू कर सकते हैं और अपने जानने वाले को मैसेज भेज सकते हैं. अगर आपको कहीं कॉमा, फुलस्टॉप या फिर क्वेश्चन मार्क लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको comma, question mark और full stop जैसे कमांड देने होंगे. मैसेज के टाइप होने के बाद आपको मैनुअली बटन SEND बटन प्रेस कर के मैसेज भेजना होगा.आप मैसेज भेजने से पहले उसे एडिट भी कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको टाइपिंग करनी पड़ेगी. ऐसा हो सकता है कि यह फीचर लंबे मैसेज को टाइप करने में आपकी मदद कर सके, क्योंकि लंबे मैसेज को टाइप करने से हम बचना चाहते हैं.