क्या दिल्ली मे समय से पहले होगा चुनाव , BJP ने राष्ट्रपति से मांग की दिल्ली सरकार बर्खास्त हो

hdnlive / अरबिन्द कुमार

आम आदमी पार्टी(AAM AADMI PARTY) की मुशकीले कम होने की नाम ही नहीं ले रही है । BJP ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने से दिल्ली में ‘संवैधानिक संकट’ पैदा हो गया है। दिल्ली बीजेपी के विधायक विजेंदर गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति सचिवालय ने बीजेपी के ज्ञापन को गृह सचिव के पास भेज दिया है। सचिवालय का कहना है कि दिल्ली में चल रहे ‘संवैधानिक संकट’ पर उचित ध्यान देने की जरूरत है।
राष्ट्रपति ने संज्ञान लिया
दिल्ली के विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता और बीजेपी विधायकों ने दिल्ली सरकार की व्यवस्थाओं और लोगों के हालात को लेकर राष्ट्रपति से शिकायत की थी। उनकी शिकायतों पर राष्ट्रपति ने संज्ञान लिया है। उन्होंने शिकायतें गृह मंत्रालय के अधिकारियों को भेज दी है और कहा है कि इस पर विचार किया जाए।

प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है

नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी। राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में बीजेपी नेताओं ने कहा था कि आम आदमी पार्टी सरकार के चलते दिल्ली में संवैधानिक संकट गहरा गया है। क्युकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल अभी तक जेल मे है और सीएम ने इशतीफ़ भी नहीं दिया और दिल्ली की सरकार अभी जेल से चल रही है जिससे संवैधानिक संकट दिल्ली पैदा हो गया है । जिससे प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। दिल्ली सरकार ने एक के बाद एक कई अनियमितताएं की हैं। शराब पॉलिसी, जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितता सहित कई मामले हैं। शिकायतों पर राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय मामले से संज्ञान लेने के लिए कहा है।

आब देखना होगा की गृह मंत्रालय क्या फैसला लेता है । आब गेंद बीजेपी के पाले मै है और बीजेपी जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहेगी। दिल्ली मे अभी भी अरविन्द केजरिवाल का माहौल बना हुआ है अगर आम आदमी पार्टी और काँग्रेस एक होकर चुनाव लड़ती है तो बीजेपी को फिर से सता से दूर होना पड़ सकता है ।