पटना (hdnlive) पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 13534 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, 11694 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 97 की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख नौ हजार 945 हो गयी है. कुल 89 हजार 393 सैंपलों की जांच की गयी.इस तरह संक्रमण दर 15.14 प्रतिशत हो गयी है. सात ऐसे जिले हैं, जहां 500 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पटना जिले में सर्वाधिक 2748 नये केस मिले हैं.पटना के बाद वैशाली में 805, पश्चिम चंपारण में 652, नालंदा में 611, बेगूसराय में 569, गया में 544 और भागलपुर में 535 नये मामले पाये गये.
इसके अलावा पूर्णिया में 483, सहरसा में 428, औरंगाबाद में 410, सारण में 376, कटिहार में 374, गोपालगंज में 365, मधुबनी में 351, शेखपुरा में 306, मधेपुरा में 299, सुपौल में 295, मुजफ्फरपुर में 291, समस्तीपुर में 268, रोहतास में 248, पूर्वी चंपारण में 239, अरवल में 237, खगड़िया में 223, सीवान में 220, अररिया में 218, सीतामढ़ी में 165, बक्सर में 143, मुंगेर में 134, नवादा में 131, दरभंगा में 125 नये पॉजिटिव पाये गये .
जहानाबाद में 107, जमुई में 101, भोजपुर में 92, लखीसराय में 90, किशनंगंज में 83, कैमूर में 73, बांका में 72 और शिवहर में 50 नये पॉजिटिव पाये गये . इसके अलावा दूसरे राज्य के लोगों के 73 सैंपल पॉजिटिव पाये गये.पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए कोरोना टीकाकरण का निर्णय
राज्य के सभी पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका कोरोना टीकाकरण िकया जायेगा. रविवार को सीएम नीतीश कुमार के िनर्देश के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया. राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसकी अिधसूचना जारी कर दी व सभी सिविल सर्जन को इसकी व्यवस्था करने का िनर्देश िदया.